एमएलटी कॉलेज में बायोटेक्नोलॉजी छात्र-छात्राओं के बीच समस्या समाधान विषय पर व्याख्यान आयोजित
सहरसा,24 नवम्बर (हि.स.)। एमएलटी कॉलेज बायोटेक्नोलॉजी विभाग में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं को इलाहाबाद विश्वविद्यालय बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ मोहन प्रसाद सिंह द्वारा समाज में बायोटेक्नोलॉजी द्वारा समस्या का समाधान विषय पर व्याख्यान दिया गया।
छात्र-छात्राओं को संबोधित कर उन्होंने कहा जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है। ऐसे में जमीन की पैदावार बढ़ाने की जरूरत है। पैदावार बढ़ाने से लोगों के बीच भुखमरी की स्थिति पैदा नहीं होगी। बायोटेक्नोलॉजी के माध्यम से खेती की लगातार पैदावार बढ़ाई जा रही है। रोग रहित पौधे लगाने से उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा बायोटेक्नोलॉजी के माध्यम से वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। मनुष्य के बीमारी में भी बायोटेक्नोलॉजी बहुत सहायक है।उन्होंने कहा कि कोविड में भी बायोटेक्नोलॉजी बहुत कारगर सिद्ध हुआ है। बायोटेक्नोलॉजी द्वारा इंसुलिन तैयार कर मानव के लिए हितकारी बनाया गया है।
मौके पर बायोटेक्नोलॉजी कोर्डिनेटर डॉ शिखा चौधरी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार झा,डॉ राज सरदार, डॉ अभिषेक नाथ, डॉ अर्चना दत्ता, तुलिका लकी, शिप्रा वर्मा, दीपा कुमारी, आशीष कुमार, ओ.पी.शर्मा, ज्योतिष कुमार, अंकिता, लवली, ज्योति, दिव्या, मनीषा, रागिनी, अनुष्का, प्रेम, नयन, निरंजन सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।