मध्य विद्यालय बीहट के ई-मैगजीन कलरव लर्निंग जर्नल का आईआईटी बॉम्बे में विमोचन

मध्य विद्यालय बीहट के ई-मैगजीन कलरव लर्निंग जर्नल का आईआईटी बॉम्बे में विमोचन


बेगूसराय, 27 मई (हि.स.)। मध्य विद्यालय बीहट के डिजिटल ई-मैगजीन कलरव लर्निंग जर्नल के 2023 के दूसरे संयुक्तांक का विमोचन शनिवार को आईआईटी बॉम्बे में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रो. राजेश जेले और टेक्नीमोंट इटली के सस्टेनेबलिटी एंड एकस्टर्नल अफेयर एक्सपर्ट वेलेंटीना ग्रीको ने संयुक्त रूप से किया।

विमोचन के बाद 21 स्थाई स्तंभों से सुसज्जित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स जैसे दर्जनों अतिथि लेखकों के सान्निध्य और विद्यालय की स्नातक शिक्षक सीमा कुमारी के संपादन में विभिन्न विधाओं से बच्चों के 35 रचनाओं का सुव्यवस्थित प्रकाशन देखकर आईआईटी बॉम्बे की टीम काफी प्रभावित हुई।

प्रो. राजेश जेले एवं उनके शोधार्थी शिक्षुओं ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा के स्तर पर बच्चों के बीच उनकी अभिव्यक्तियों को मुखरता प्रदान करने तथा उनमें वैज्ञानिक चिंतनशीलता के विकास के ऐसे नवाचारों को विद्यालय स्तर पर अपनाया जाना काफी महत्वपूर्ण उदाहरण है। संपादक के साथ सभी शिक्षकों और बच्चों ने काफी बेहतर कार्य किया है।

इटली की रहनेवाली टेक्नीमोंट की सस्टेनिबिलिटी एंड एकस्टर्नल अफेयर्स एक्सपर्ट सहित देश और दुनिया के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट से जुड़ी वेलेंटिना ग्रीको ने कहा कि बच्चों में शोधपरक समझ विकसित करने तथा प्रत्यक्ष की समस्याओं के निदान को लेकर आत्मनिर्भर दृष्टिकोण विकसित करने में ऐसी पत्रिकाएं काफी सहायक होती हैं। खुशी है कि बिहार के एक कस्बाई शहर में मध्य विद्यालय बीहट, चाइल्ड फ्रेंडली लर्निंग प्रोसेस के इंटरनेशनल वेल्यूज को एडॉप्ट कर रहा है।

विमोचन के समय आईआईटी बॉम्बे में वाइस प्रॉजेक्ट के तहत पांच दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने गई मध्य विद्यालय बीहट की पांचों छात्राएं शुभांगी, शेफाली, ज्योति, प्रियदर्शनी एवं तन्नू अपने मेंटर अनुपमा सिंह के साथ उपस्थित थी।

विद्यालय प्रधान रंजन कुमार ने कलरव लर्निंग जर्नल के लगातार नौवें अंक तक के सफल और उत्कृष्ट प्रकाशन में योगदान देने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अतिथि लेखकों एवं संपादक सहित विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि हमारी ई-मैगजीन कलरव अपने श्रेष्ठतम संकलनों के साथ दुनिया के कोने-कोने तक बीहट की शैक्षिक गरिमा को प्रसारित करने का महत्वपूर्ण वाहक बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story