लावारिस हालत में सड़क पर मिला युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now

किशनगंज,25सितंबर(हि.स.)। जिले के बहादुरगंज प्रखंड के एनएच 327 ई पर पतलू चौक के समीप एक 25 वर्षीय युवक का लावारिस शव मिला है। शव मिलने की सूचना बहादुरगंज थाना को मिली, जहां सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान सुलतान के रूप में हुई है। वह वार्ड नं 05 डोहर गांव का रहने वाला था। परिजन ने घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना परिसर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।

मृतक के भाई और परिजन ने बताया कि मृतक सुलतान मानसिक रूप से विक्षिप्त था। युवक 24 सितंबर को तीन बजे घर से निकलकर कहीं चला गया था।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बताया कि परिजन ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है। हालांकि प्रथम दृष्टया घटना सड़क दुर्घटना से प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच पड़ताल प्रारंभ कर चुकी है। दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल उत्पन्न हो गया है। वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story