नव वर्ष 2026 को लेकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
नव वर्ष 2026 को लेकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा


कटिहार, 30 दिसंबर (हि.स.)। अंग्रेजी नव वर्ष 2026 के शुभारंभ के अवसर पर राज्य में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, बिहार प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी, कटिहार आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में संयुक्त रूप से भाग लिया।

बैठक में 31 दिसंबर, 2025 एवं 1 जनवरी, 2026 को राज्यभर में कानून-व्यवस्था की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर सतत् निगरानी, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों जैसे शराब एवं ड्रग्स की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने, तथा मंदिरों एवं अन्य धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर विधि-व्यवस्था की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

शीतलहर को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने जिलों में शीतलहर से नागरिकों के बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे अलाव की व्यवस्था, कंबल वितरण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story