क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची साहिद इलेवन

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची साहिद इलेवन
WhatsApp Channel Join Now
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची साहिद इलेवन




अररिया, 23 फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के काली मेला ग्राउंड में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद यादव की स्मृति में खेले जा रहे स्व.अरविंद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में साहिद इलेवन की टीम पहुंच गई।शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच वकील इलेवन और साहिद इलेवन के बीच खेला गया,जिसमे वकील एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 131 रन ही बनाई। वकील इलेवन की ओर से गौरव राज ने 40 और रोहन कुमार ने 30 रनों का योगदान अपने टीम को दिया।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी साहिद इलेवन की टीम ने 14 ओवर में ही अपना पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। साहिद इलेवन की ओर से गोलू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए,जिसे मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को कॉन्सम इलेवन और साहिद इलेवन के बीच खेला जाएगा।टूर्नामेंट के आयोजक सूरज कुमार सोनू के साथ उनके सहयोगी अविनाश,आतिश,रोहित और गुलाब सफल आयोजन में लगे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story