एकलव्य आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर तक

WhatsApp Channel Join Now
एकलव्य आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर तक


सहरसा,03 नवंबर (हि.स.)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा सहरसा में एकलव्य आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसमें 20 खिलाड़ियों को चुना जाएगा एवं उन खिलाड़ियों के आवासन, भोजन,पढ़ाई एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था नि:शुल्क स्टेडियम में बिहार सरकार द्वारा दिया जाएगा।

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि काफी अथक प्रयास से यह प्रशिक्षण केंद्र सहरसा में लाया गया है। समाचार पत्रों में खिलाड़ियों के लिए आवेदन की तिथि प्रकाशित की गई। जिसमें अंतिम तिथि 16 नवंबर है एवं खिलाड़ियों का चयन 27 नवंबर को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा भेजे जाने वाले विशेषज्ञों के द्वारा 20 खिलाड़ियों का चयन होगा।जिन्हें उपयुक्त सभी सुविधाएं दी जाएगी।

धोनी ने बताया कि इसमें सहरसा सहित पूरे बिहार के 12 से 14 वर्ष तक के सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत बालक भाग ले सकते हैं।वही16 तारीख को संध्या 5:00 बजे तक जिला खेल कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर वहीं पर जमा कर सकते हैं। 17 तारीख से किसी प्रकार का आवेदन वहां पर जमा नहीं किया जा सकता है।यह सहरसा जिला के एथलेटिक्स उत्थान के लिए काफी महत्वपूर्ण है।जिससे सहरसा में एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों का माहौल बेहतर होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story