पटना मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए निबंधन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक

WhatsApp Channel Join Now
पटना मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए निबंधन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक


सहरसा,04 नवंबर (हि.स.)।राज्य मध्य निषेध विभाग एवं बिहार एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 26 नवंबर को आयोजित ओपन मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के लिए सहरसा जिला के खिलाड़ियों को भाग लेने का अंतिम मौका 10 नवंबर तक शेष है।

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि बिहार एथलेटिक्स संघ के द्वारा मिले निर्देश के आलोक में आगामी 10 नवंबर तक इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का निबंधन किया जा सकेगा।यह मैराथन 4 चार कैटेगरी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें 42 किलोमीटर, 21किलोमीटर,10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई जाएगी।

उन्होनें बताया कि यह प्रतियोगिता नशा मुक्ति बिहार बने इस अभियान के तहत पिछले वर्ष भी आयोजित की गई थी। इसमें विजेता विजेता को 2 लाख रुपया एवं अन्य कई आकर्षक इनाम भी दिए जायेगे। इसमें भाग लेने वाले सहरसा के एथलीट अपने आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर सहरसा स्टेडियम सहरसा में प्रत्येक दिन 3 से 6 बजे के बीच में अपना निबंधन करवा सकते हैं।निबंधन पूर्णतः निःशुल्क है।वही 10 तारीख के बाद किसी भी एथलीट का निबंधन मैराथन में नहीं किया जाएगा ।इस खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बिहार एथलेटिक्स संघ के तरफ से निःशुल्क में टी-शर्ट प्रदान किया जाएगा।साथ ही पटना में रहने और भोजन की व्यवस्था दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story