जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, करीबन आधा दर्जन घायल
अररिया 24नवंबर(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के डाक हरिपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।जिसमे दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हुए।जिनका इलाज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।दोनों ओर से मामले को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए फारबिसगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है।दर्ज एक एफआईआर में जमुई जिले में पदस्थापित पीएसआई मधु देवी को भी आरोपी बनाया गया है।मधु देवी का मायका सुपौल जिला का चरैया है और डाक हरिपुर में उनका ससुराल है।
नीरज कुमार मेहता की ओर से दर्ज कराए गए एफआईआर में उषा देवी,गोपाल मेहता,साकेत सौरभ और मधु देवी को आरोपी बनाया गया है।जिसमे उन्होंने पर आरोपितों पर उनके जमीन पर लगे पीलर को उखाड़कर पक्की पीलर देने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।पक्की पीलर देने का विरोध करने पर हरबे हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है।जिसमे नीरज कुमार मेहता ने स्वयं के माथा फट जाने और छह टांके लगाए जाने की बात कही गई।पत्नी समेत बचाव के लिए आए बेटा और बेटी के साथ भी मारपीट कर घायल कर देने की बात कही गई है।उन्होंने स्मार्टफोन फोड़ देने,सात हजार रुपैया समेत पत्नी के गले से पांच भरी चांदी का चेन छीन लेने का आरोप लगाया है।
दूसरी ओर उषा देवी पति गोपाल मेहता की ओर से थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर बहु के नाम से खरीदी गई जमीन पर बाउंड्री देने के समय नीरज कुमार मेहता और उसकी पत्नी पर रॉड उठाकर सर फोड़ देने और पत्नी के साथ मारपीट करने और पत्नी के नाक की सोने की नकमुनी छीन लेने का आरोप लगाया गया है।
मामले पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने दोनों और से दिए गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही।उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।