नरक निवारण चतुर्दशी को निकली लक्ष्मीनाथ गोसाई चरण पादुका यात्रा
सहरसा,08 फरवरी (हि.स.)। जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थित खजूरी गांव से नरक निवारण चतुर्दशी के अवसर पर गुरुवार को संत शिरोमणि लक्ष्मीनाथ गोसाई चरण पादुका यात्रा निकाली गई।
साधना कुटी के साधक आचार्य प्रभाकर ने बताया कि संत शिरोमणि परमहंस लक्ष्मी नाथ गोसाई अष्ट सिद्धि प्राप्त सिद्ध साधक विश्व कल्याणार्थ संत थे। जिनकी महिमा का अलख जगाने हेतु प्रतिवर्ष चरण पादुका यात्रा आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि साधना स्थल खजुरी दो देश अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग नेपाल टू खगड़िया के मध्य अवस्थित है ।अंचल सिमरी बख्तियारपुर सहरसा से नरक निवारण चतुर्दशी बृहस्पतिवार को सुबह 5:15 में यात्रा आरंभ हुई।जो 32 किलोमीटर की यात्रा दिन के 2 बजे तक सुपौल जिला मुख्यालय अंतर्गत बैकुंठ धाम लक्ष्मीनाथ गोसांई कुटी परसरमा पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद यात्रा सम्पन्न हुई।
इस यात्रा के दौरान जगह जगह लोगो ने चरण पादुका की पूजा अर्चना कर बाबाजी के प्रति श्रद्धान्वित हुए।वही श्री प्रभाकर ने बताया कि साधना स्थल खजुरी से नरक निवारण चतुर्दशी को विगत कई वर्षों से चरण पादुका यात्रा लगातार चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।