रिहाईशी इलाकों में गोदाम में छिपाकर रखे पचास लाख से अधिक मूल्य के पटाखे जब्त

WhatsApp Channel Join Now
रिहाईशी इलाकों में गोदाम में छिपाकर रखे पचास लाख से अधिक मूल्य के पटाखे जब्त


अररिया 02नवंबर(हि.स.)। फारबिसगंज में रिहाईशी इलाकों में अवैध रूप से गोदाम में छिपाकर रखे गए पचास लाख से अधिक मूल्य के पटाखों को जब्त किया गया।मामले में पुलिस ने मानिक चंद रोड के एक कारोबारी को हिरासत में लिया है।शहर के तीन गोदाम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी कर यह बरामदगी की।रिहाईशी इलाकों में बिना लाइसेंस के पटाखों का स्टॉक सीआरपीसी की धारा 144, पीसी अंडर 1973, विस्फोटक अधिनियम, 1884 और विस्फोटक नियमों के तहत अवैध है।हिरासत में लिए गए कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बुधवार के देर रात तक चले कार्रवाई के बाद गुरुवार को भी जारी रहा।छापेमारी के दौरान फारबिसगंज एसडीओ रोजी कुमारी स्वयं कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के साथ रही।प्रशासनिक कार्रवाई के बाद पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।इससे पहले भारत नेपाल सीमा स्थित घुरना बाजार से भी पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के अवैध रूप से स्टॉक कर रखे गए पटाखे को जब्त किया था।

मामले को लेकर कहा जाता है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन ने यह कार्रवाई की।दरअसल जूट डीलर्स एसोसिएशन ने पटाखे की बिक्री को लेकर नियम संगत कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की थी।जिससे पटाखों एस होने वाले नुकसान से बचा जा सके। जूट डीलर्स एसोसिएशन के मांग पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।पुलिस ने शहर के रिहायशी इलाका में दो अलग अलग स्थानों पर पटाखा के दो गोदामो में छापेमारी कर गोदाम में स्टॉक कर रखे गये पटाखा के जखीरा को बरामद किया।पुलिस ने छापेमारी के क्रम में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया, जिससे स्थानीय थाना में पुलिस ने गहन पूछताछ की।पूछताछ के बाद उनसे मिले फीडबैक के आधार पर पुलिस ने शहर के अन्य गोदामों में भी छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की।

फारबिसगंज थानाध्यक्ष मो आफताब अहमद के नेतृत्व में शहर के सबसे रिहाईशी इलाके किराना मंडी मानिक चंद रोड छुआपट्टी,शिवाजी चौक और सदर रोड में कार्रवाई की।एसडीओ रोजी कुमारी एवं एसडीपीओ खुशरू सिराज के मौजूदगी में फारबिसगंज थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने शहर में यह कार्रवाई की।पुलिस के द्वारा अलग अलग स्थानों पर गोदाम में छापेमारी कर बरामद किए गए पटाखा का अनुमानित मूल्य एक करोड़ के आसपास की बताई जाती है।फारबिसगंज पुलिस के द्वारा शहर के दो अलग अलग स्थानों पर पटाखा के गोदामो में छापेमारी कर पटाखा के जखीरा को जब्त करने के कार्रवाई किये जाने से हड़कंप मच गया है।

छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर संजीत कुमार,अनि गोविंद सिंह,अजय कुमार यादव,अवध किशोर सिंर व पुलिस बलों के अलावा नप ईओ संदीप कुमार,बीसीओ मनोज कुमार यादव,इंद्रजीत कुमार, नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह,नप के कर संग्रहकर्ता अमित कुमार छोटू,वसीम अहमद,सत्यप्रकाश,संजय जायसवाल, नप के स्वच्छता पर्यवेक्षक सूरज कुमार सोनू, सुवेश पासवान सहित नप के अन्य कर्मी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story