पूर्व सांसद एवं विधायक ने किया दस शैय्या वाले अस्पताल का शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व सांसद एवं विधायक ने किया दस शैय्या वाले अस्पताल का शिलान्यास


बेगूसराय, 28 अक्टूबर (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा सफापुर पंचायत मुख्यालय में बनने वाले दस शैय्या वाले अस्पताल का शिलान्यास आज पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इसके लिए बिहार सरकार ने तत्काल ऐक करोड़ 35 लाख रुपये का व्यय स्वीकृत किया है। बीएमएसआईसीएल के परियोजना प्रबंधक आशीष कुमार सिंह की देख-रेख में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है। इससे सफापुर ग्राम पंचायत के अतिरिक्त करीब 20-25 गांव के हजारों पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल लाभ होगा।

शिलान्यास समारोह में मटिहानी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी गौरी शंकर, मुखिया अमित पासवान एवं सरपंच बैद्यनाथ पासवान आदि उपस्थित थे। मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि किस अस्पताल क्षेत्र को अस्पताल का निर्माण तेजी से होगा। लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story