मजदूर के बेटे ने नीट परीक्षा में मारी बाजी

WhatsApp Channel Join Now
मजदूर के बेटे ने नीट परीक्षा में मारी बाजी


मजदूर के बेटे ने नीट परीक्षा में मारी बाजी


पूर्वी चंपारण,14 जून (हि.स.)। जिला के बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के इनरवा फुलवार निवासी संजय सिंह जो दिल्ली में मजदूरी करते है,जबकी उनकी पत्नी रिंकू देवी गृहिणी है,उनके बेटे सत्यम ने नीट परीक्षा में बाजी मार कर सबको चौकने पर मजबूर कर दिया है।

साथ ही उसने यह साबित किया है,कि सीमित संसाधन के बाबजूद कठिन परिश्रम से वह सब कुछ हासिल हो सकता है जिसकी सब कल्पना करते है। सत्यम कुमार सिंह ने नीट 2025 की परीक्षा में 254 वा रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है।

उल्लेखनीय है,कि सत्यम की प्रारंभिक शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इनरवा फुलवार से प्राप्त किया है,इसके साथ वह एसआरटीसी कोचिंग में पढाई करता रहा।छात्र वहीं दसवी बोर्ड में गणित में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद उसने इंटर की पढ़ाई एमएस कॉलेज मोतिहारी से पूरी करने के बाद नीट की परीक्षा तैयारी पटना गोल इंस्टीट्यूट से की।

सत्यम ने अपनी पहली सफलता का श्रेय पत्रकार प्रकाश सिंह और और शिक्षक राहुल मिश्रा,कुमार नितेश,रौशन कुमार माता पिता और दादा को दी है। बधाई देने वाले में गोल इंस्टीट्यूट के एमडी बिपिन सिंह,स्थानीय मुखिया पति राजेश कुमार सहित दर्जनों लोगों का तांता लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story