अररिया के एक मजदूर का असम में बिजली के खम्भे से गिरकर मौत
फारबिसगंज/अररिया, 23 जून (हि.स.)।अररिया के खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 05 के नौमानी टोला पलासी के 35 वर्षीय मजदूर की मौत असम में बिजली के खम्भे से गिरकर हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक पलासी निवासी मो इद्रीश अंसारी पुत्र शाबीर अंसारी है।
जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर शाबीर अंसारी छह दिन पहले मजदूरी करने असम के गोलपाड़ा जिले के सोनाली गया था और वही बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर बिजली के खम्भा पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी बीच खम्भा से नीचे गिर गया। काम कर रहे मजदूरों ने घायल को आनन-फानन में सिविल हॉस्पिटल गोलपाड़ा ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।, घटना की खबर सुनते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चार भाई व एक बहन में दूसरा सबसे बड़ा था। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर का शव सोमवार को असम से अररिया लाने की बात परिजन ने कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।