अररिया में श्रम विभाग के धावादल ने एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त

WhatsApp Channel Join Now
अररिया में श्रम विभाग के धावादल ने एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त


फारबिसगंज/अररिया , 30 नवंबर (हि.स.)।अररिया में श्रम विभाग के धावा दल ने आज जिला मुख्यालय में अलग-अलग दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया.

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार कश्यप ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संचालक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. इसके बाद आगे भी जुर्माना का प्रावधान है. मुक्त कराये गये बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. धावादल में फारबिसगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार राय, अररिया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति के साथ बड़ी संख्या में नगर थाना के पुलिस जवान शामिल थे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story