अररिया में बाल मजदूरी के खिलाफ श्रम विभाग चला रहा अभियान, बाल श्रमिक को कराया मुक्त
फारबिसगंज/अररिया, 19 अक्टूबर (हि.स.)।अररिया में श्रम विभाग के धावा दल ने शनिवार को शहर के अलग-अलग दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर एक बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। श्रम विभाग की धावा दल शहर के हरिया बाड़ा वार्ड संख्या 10 से स्थित आसियान बैकरी से एक बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। श्रम विभाग की टीम द्वारा बाल मजदूरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया।
श्रम विभाग की टीम ने जहां भी नाबालिग को काम करते हुए देखा उससे पहले उसका उम्र पूछा गया फिर उसे मुक्त करवाया गया। वही, इस संदर्भ में श्रम विभाग के पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है उन्होने बताया की 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से दुकानों, होटलों, ढाबों पर मजदूरी का काम नहीं लिया जा सकता। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।