केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर वेबिनार का आयोजन

केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर वेबिनार का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर वेबिनार का आयोजन


-मानवाधिकार संस्कृति आधारित:कुलपति

पूर्वी चंपारण,10दिसम्बर (हि.स.)।महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं भाषा संकाय द्वारा ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ पर ‘भारतीय शास्त्रीय परम्परा में मानवाधिकार की संकल्पना’ विषयक एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।आभासी माध्यम से उपस्थित सभी को उद्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम जिस मानवाधिकार की बात करते है वह हमारी संस्कृति आधारित है। हमारी संस्कृति उदार चरितों की है जो समस्त संसार को मानवाधिकार के साथ साथ विश्व शान्ति का भी सन्देश देती है।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो प्रसून दत्त सिंह ने उपस्थित विद्वानों का स्वागत एवं कार्यक्रम के विषय का उपस्थापन किया। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय परम्परा में अन्तर्निहित मानवाधिकार सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी परम्परा में सदियों से मानवाधिकार अक्षुण्ण रही है। सम्मानित वक्ता के रूप में मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने भारतीय परम्पराओं के साथ देश की समसामयिक स्थितियों का उल्लेख करते हुए मानवाधिकार के महत्त्व को प्रदर्शित किया। मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा शास्त्र संकाय के अधिष्ठाता प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने वेद, पुराण आदि भारतीय विद्या के अनेक उदाहरणों को रेखांकित करते हुए हमें आज के दिवस के महत्त्व को बताया।

संस्कृत विभाग के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. श्याम कुमार झा ने कालिदास आदि प्राचीन साहित्यों में प्रतिफलित मानवाधिकार की समृद्ध परम्पराओं का विश्लेषण किया। संस्कृत विभाग के सहायक अध्यापक डॉ विश्वजीत बर्मन ने उपस्थित सभी विद्वानों को धन्यवाद दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की सहायक अध्यापिका डॉ. श्वेता ने किया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रायः सभी अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्रों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story