केविवि में साइबर क्राइम विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
-साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी: कांतेश मिश्र
पूर्वी चंपारण,13दिसबंर(हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग तत्वाधान में बुधवार को साइबर क्राइम विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव थे। मुख्य वक्ता पूर्वी चंपारण जिले के एसपी कांतेश मिश्र थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने किया। संचालन डॉ. परमात्मा कुमार और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनील दीपक घोडके ने प्रस्तुत किया। बतौर मुख्य वक्ता एसपी कांतेश मिश्र ने साइबर क्राइम के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए कहा कि जागरूकता ही इसका बचाव है।
उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के सभी आयामों को समझ कर बहुत सावधानी पूर्वक इंटरनेट और उससे जुड़े कार्य को करने की आवश्यकता है। उन्होने साइबर अपराध के व्यवहारिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए इस क्राइम से जुड़े प्रकारों की विस्तृत रूप व्याख्या किया। बैंक फ्रॉड, एटीएम क्लोनिंग के बारे में भी बताया।उन्होने मैट्रिमोनियल साइट पर वीडियो व तस्वीर साझा ना करने की सलाह दी। उन्होंने सुझाव दिया की साइबर ठगो सदैव सचेत और उनसे एक कदम आगे रहने की जरूरत है। उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को अनजान व्यक्तियों से दूरी बनाने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।