केविवि के शोधार्थी मनीष डॉक्टोरल फेलोशिप 2023 के लिए हुए चयनित
पूर्वी चंपारण,19 दिसबंर(हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के शोधार्थी मनीष कुमार गुप्ता का चयन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित डॉक्टोरल फेलोशिप 2023 के लिए किया गया है। मनीष मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्रो. डॉ सुनील दीपक घोड़के के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रहे है।
उल्लेखनीय है,कि शोधार्थी मनीष कुमार पूर्व में यूजीसी द्वारा आयोजित पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से नेट परीक्षा भी छः बार उतीर्ण कर चुके हैं। मनीष के इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव ने मनीष के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते कहा है,कि मनीष की यह उपलब्धि मीडिया के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।
मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने बधाई देते हुए कहा कि मनीष कुमार मेधावी शोधार्थी है और उनके शोध कार्य से समाज को नई दिशा मिलेगी।शोध निर्देशक डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने कहा है,कि मनीष कुमार अत्यंत रचनात्मक और अपने कार्य के प्रति परिश्रमी है। यह उपलब्धि उनके परिश्रम और शोध के प्रति अनुशासन का परिणाम है।
वही केविवि के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के संकाय प्रमुख प्रो रंजीत चौधरी, मीडिया विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ साकेत रमण, डॉ उमा यादव ने भी मनीष को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।