केन्द्रीय विश्वविधालय के दो विधार्थी प्रतिष्ठित कंपनी में करेगे इंटर्नशिप

केन्द्रीय विश्वविधालय के दो विधार्थी प्रतिष्ठित कंपनी में करेगे इंटर्नशिप
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय विश्वविधालय के दो विधार्थी प्रतिष्ठित कंपनी में करेगे इंटर्नशिप


- प्रबंध विज्ञान विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के हैं दोनों विद्यार्थी

पूर्वी चंपारण,14मई(हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के प्रबंध विज्ञान विभाग दो विद्यार्थियों का देश के प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप के लिए चयनित हुए है, जिसमे द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत सोनू कुमार व दीर्घा कुमारी शामिल है।दोनो देश की प्रतिष्ठित नवरत्न कंपनी भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड में इंटर्नशिप करेंगे। कंपनी ने दोनों की इंटर्नशिप शुरू करने की तिथि 10 जून से 20 जुलाई तक निर्धारित है।

कोर्स कॉर्डिनेटर सह प्रबंध विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक अरूण कुमार ने बताया कि दोनों विद्यार्थी समर इंटर्रशिप अंतर्गत चयनित हुए हैं। दोनों विद्यार्थियों के कैरियर विकास में यह इंटर्नशिप कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। दोनो के चयन पर प्रबंध विज्ञान विभाग की डॉक्टर सपना सुगंधा, डॉ. अलका ललहाल, डॉ. स्नेहा चौरसिया, डॉ. कमलेश कुमार ने खुशी जाहिर की है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story