जन सुनवाई जनसंवाद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
अररिया 05 मार्च(हि.स.)। अररिया सदर प्रखंड के कुसियारगांव में मंगलवार को जागरण कल्याण भारती,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन नई दिल्ली,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में महादलित दलित जनसुनवाई जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ दिलाया गया। कुसियारगांव के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर थाना की एसआई आराधना कुमारी ने की।कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रीति कुमारी, शिक्षक सोनी कुमारी, डालसा के पीएलवी मो.अंजर रिजवान,सीएसडब्ल्यू संतोष कुमार, विकास मित्र नवल किशोर ऋषिदेव ने उपस्थित महादलित दलित लोगों से सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं संबंध में जानकारी दी।उपस्थित लोगों को जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने लोकसभा चुनाव में मत डालने हेतु अपील के साथ शपथ दिलाया। साथ ही जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।