छपरा में कुमार मृणाभ टीडीआरए के अध्यक्ष निर्वाचित
सारण, 11 जनवरी (हि.स.)। छपरा चांदमारी रोड स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण में शिक्षकों के हितों, अधिकारों और उनके व्यावसायिक उत्थान को समर्पित एक नए संगठन टीचर डेवलपमेंट एंड राइट्स एसोसिएशन(टीडीआरए) का गठन किया गया। यह संगठन मुख्य रूप से बी. पी. एस. सी. द्वारा चयनित नवनियुक्त शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण और उनके विकास के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य करेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ अजीत अमर हरिजन उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए विभागीय कार्यप्रणाली और प्रशासनिक सीमाओं की व्यवहारिक जानकारी साझा की।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किस प्रकार नियमसंगत तरीके से शिक्षक अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से कुमार मृणाभ को टीडीआरए का अध्यक्ष निर्वाचित किया।
पदभार ग्रहण करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा टीडीआरए का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को उनके पद के अनुरूप वेतन निर्धारण समय पर भुगतान, सेवा शर्तों में पारदर्शिता और पदोन्नति जैसे विषयों पर प्रभावी पैरवी करना है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी शिक्षक के साथ प्रशासनिक स्तर पर अन्याय या भेदभाव न हो।
मंच का संचालन डॉ मनोज कुमार पांडेय एवं शुभांगी शानु ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नवीन कुमार, बिनय कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने अंत में राज्य भर के शिक्षकों से अपील की कि वे अपनी आवाज बुलंद करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीडीआरए से जुड़ें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

