मोतिहारी जिले का कुख्यात कृणाल सिंह एके 47 के साथ गिरफ्तार












मोतिहारी,15 मार्च(हि.स.)।जिला पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है।एसपी कांतेश कुमार मिश्र द्धारा गठित एसआईटी टीम ने जिले के कुख्यात अपराधी कृणाल सिंह को एके 47 के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार चकिया एएसपी आर एस शरथ के नेतृत्व में कई थाना क्षेत्र के पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त सफलता हासिल किया है।गिरफ्तार कुणाल सिंह पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज है।
इसकी जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि 15 मार्च को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव निवासी कुख्यात अपराधकर्मी कुणाल सिंह अपनी कुड़िया स्थित घर पर अवैध स्वचालित आग्नेयास्त्रों एवं 4-5 अज्ञात अपराधकर्मियों के साथ इक्कठा होकर किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने योजना बना रहा हैं।
सूचना का सत्यापन के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया आरएस शरथ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष चकिया धनन्जय कुमार शर्मा,थानाध्यक्ष पीपराकोठी मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुगौली अखिलेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल अवनिश कुमार, पु०अ०नि० धनन्जय शर्मा बंजरिया थाना, पु०अ०नि० विश्वजीत कुमार शर्मा, चकिया थाना, स०अ०नि० राजेश कुमार, पिपराकोठी एवं जिला सशस्त्र बल को शामिल करते हुये एक छापेमारी दल का गठन किया गया।दल ने एसपी के नेतृत्व में पीपराकोठी थानान्तर्गत अपराधकर्मी कुणाल सिंह के घर का चारो ओर से घेराबन्दी कर छापेमारी किया।जिसके दौरान कुणाल सिंह के घर के पास 4-5 व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगें। जिसका पुलिस दल ने पीछा कर घेराबन्दी करते हुये गिरफ्त में लिया गया।इस दौरान एक अपराधी कुणाल सिंह के पास एक लोडेड AKM-47 राईफल तथा उसके कमर से एक लोडेड 09 mm विदेशी पिस्टल एवं पॉकेट से दो 09mm लोडेड मैग्जीन,20 गोली,6 वाॅकी टाॅकी व तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया।बताते चले कि कृणाल सिंह जिले के टाॅप टेन अपराधियो में शुमार है।जिस पर बबलू दूबे हत्या, कुंअरपूर के मुखिया पति व पुत्र की हत्या,जदयू नेता पप्पू कुशवाहा की हत्या व रक्सौल कैब्रिज स्कूल में फायरिग समेत कुल 17 संगीन मामले दर्ज है।एसपी ने बताया प्रतिबंधित एके 47 व 9 एम एम पिस्टल समेत अन्य कई मामलो में पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।