कुहासे के कारण राजमार्ग पर टकराई एक साथ कई वाहन

कुहासे के कारण राजमार्ग पर टकराई एक साथ कई वाहन
WhatsApp Channel Join Now
कुहासे के कारण राजमार्ग पर टकराई एक साथ कई वाहन


पूर्वी चंपारण,15 दिसबंर(हि.स.)। घने कुहासे का खासा असर अब राजमार्ग पर देखने को मिल रहा है।कुहासे ने एक ओर रफ्तार को थमने पर मजबूर किया है तो वही लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही है। इसकी मिसाल शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे जिले के पीपरा कोठी के बंगरी हरपुर ओवर ब्रिज पर देखने को मिला,जहां घने कुहासे के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गई। दोनों वाहन के चालक अभी संभल पाते कि एक के पीछे एक वाहन टकराते चले गए और यह संख्या करीब दर्जन के समीप पहुंच गई। इसी बीच एक स्कार्पियो वाहन आगे खड़ी वाहन में टकराने से बचाव करते हुए रेलिंग में जा टकराई। अचानक ठोकर की आवाज सुन स्थानीय लोग एकत्रित हो गए।

घटना में करीब दर्जभर लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं।जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से पीपराकोठी के अलग अलग निजी चिकित्सकों के पास इलाज कराया गया। इस घटना से घटना स्थल पर घन्टो तक एक लेन का आवागमन बाधित रहा।जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गई।जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सड़क से वाहनों को हटाया और जाम को समाप्त कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story