क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

WhatsApp Channel Join Now
क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


किशनगंज,15अगस्त(हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल के खगड़ा कैंप, क्षेत्रीय मुख्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गरिमामयी ध्वजारोहण समारोह 17वीं वाहिनी मे संयुक्त रूप से आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ईश औल उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय किंशनगंज ने राष्ट्रध्वज को फहराया, जो देशभक्ति और गर्व की भावना का प्रतीक है। ध्वजारोहन के दौरान राष्ट्रगाण की ध्वनि के साथ समस्त उपस्थितजनों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित अधिकारियों, जवानों और अन्य आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि वह दिन है जब हम उन वीरों के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण करते हैं, जिनकी वजह से हम आज एक स्वतंत्र राष्ट्र में जी रहे हैं। हमें उनकी विरासत को संजोने और उसे नई ऊंचाइयों तक पहूंचाने के लिए कृतसंकल्प रहना चाहिए।

उप महानिरीक्षक ने बीएसएफ के जवानों की कर्तव्यपरायणता और अद्वितीय सेवाभावना की सराहना की और कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में बीएसएफ का योगदान अतुलनीय है। इस अवसर पर उन्होंने आज दिए जाने वाले अनेको पुरस्कारों मे इस क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज का ईस्टर्न कमांड मे प्रथम स्थान पर होने पर सबको गौरवान्वित महसूस करने एवं बधाई दी और जवानों को अनुशासन, निष्ठा और देशभक्ति की प्रेरणा देने के लिए भी प्रेरित किया। अंत मे नशामुक्ति क़े सम्बन्ध मे सबको जागरूक रहने का संदेश एवं उपस्थित सभी को नशामुक्ति राष्ट्र बनाने क़े सन्दर्भ मे शपथ दिलाई और पुन: एकबार स्वतंत्रता दिवस क़े पावन पर्व की शुभकानाओं क़े साथ आयोजन का समापन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story