जिला क्षत्रिय समाज ने भारत रत्न से सम्मानित भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
अररिया, 14 अप्रैल (हि.स.)। फारबिसगंज सुभाष चौक स्थित नेताजी मार्केट परिसर में रविवार को अररिया जिला क्षत्रिय समाज के द्वारा एक सादे समारोह आयोजित कर बाबा भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने एक स्वर से बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करने एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।
मौके पर रमेश सिंह एवं विमल सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया था जो अक्षरशः सत्य है । बाबा साहब के इस उक्ति का आज हर वर्ग और समाज को अनुपालन करना चाहिए ।इस मौके पर वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के कृत्यों का बखान करते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान देकर हमें और राष्ट्रीय ढांचा को मजबूत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।