कोटवा में ट्रक पर लदा विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

कोटवा में ट्रक पर लदा विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कोटवा में ट्रक पर लदा विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण, 18 फरवरी (हि.स.)। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर न्यू मोगा ढाबा बेलवा के समीप से एक ट्रक पर लदे विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया। यह कार्रवाई पटना उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी पुलिस के सहयोग से की।

बताया गया है कि ट्रक पर लदे लोहे के स्क्वायर पाइप के बीच बोरी में विदेशी शराब की 715 बोतल छिपा कर रखी गयी थी। एसीसी ब्रांड की शराब चंडीगढ़ से लोड किया गया था, जिसकी डिलीवरी मजफ्फरपुर में देनी थी। पुलिस ने ट्रक जितेंद्र सिंह, पटियाला पंजाब एवं उप चालक लवप्रित सिंह, फतेहगढ़ पटियाला पंजाब को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि पुलिस चालक के पास से जब्त मोबाइल के आधार पर शराब तस्कर सिंडिकेट व अन्य लिकेंज को भी खंगाला जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ आनंद प्रकाश/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story