कोटवा में 2583.44 लीटर विदेशी शराब बरामद,दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,14मई(हि.स.)।जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हाईवा ट्रक पर 299 कार्टन मे रखे 2583 विदेशी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार मद्यनिषेध इकाई बिहार,पटना के इनपुट पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर डीएसपी सदर 2 के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर सघन वाहन जाँच के दौरान कोटवा थानाक्षेत्र के बेलवा माधव चौक के समीप से एक हाईवा ट्रक में रखे विदेशी शराब का कुल 299 कार्टन (2583.44 ली०) बरामद करते हुए दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गये शराब तस्कर की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के पड़रौना निवासी अरविन्द यादव व यूपी के देवरिया जिला के रामपुर करखाना निवासी सरफराज आलम के रूप में हुई है। शराब व हाईवा को जब्त कर इस संदर्भ में कोटवा थाना द्धारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।साथ ही तस्करो के पास बरामद दो मोबाइल से इसके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है।छापेमारी टीम में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय,एसआई दीप्ती कुमारी व कोटवा थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।