कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को ले रेलवे अस्पताल के डॉक्टर ने किया विरोध प्रदर्शन
कटिहार, 19 अगस्त (हि. स.)। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ सोमवार को कटिहार रेलवे अस्पताल के डॉक्टर एवं पारा मेडिकल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का नेतृत्व रेलवे अस्पताल के एसीएमएस प्रशासन डॉक्टर दयानंद सिंह और वरीय एसीएमएस डॉक्टर पवन कुमार ने की। सभी डॉक्टरों ने रेलवे कॉलोनी में पैदल मार्च निकाला कर सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई। विरोध मार्च में शामिल सभी डॉक्टर हाथों में काला बिल्ला तथा पोस्टर बैनर लिए हुए थे।
इस अवसर पर डॉ. पवन कुमार ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। परंतु इस दिशा में कोई कड़ी कानून व्यवस्था लागू करने की बजाय सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया है। हर बार डॉक्टर हिंसा का शिकार होते हैं। डॉक्टर डी एन सिंह ने कहा कि आखिर दोषियों के ऊपर कब कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर जब डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित होंगे।
प्रदर्शन कर रहे सभी डॉक्टर ने कहा कि उनकी मांगें माने जाने तक प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया गया है। इस मौके पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर पवन कुमार के साथ डॉक्टर डीएन सिंह, डॉक्टर सोरौव कुमार, डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर गौरव, डॉक्टर आर मीणा, डॉक्टर ए दास सहित कई पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।