कोलकाता-कटिहार के बीच अक्टूबर में चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
कटिहार, 25 सितंबर (हि.स.)। पूर्वी रेलवे ने आगामी त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का एलान किया है। सियालदह डिवीजन द्वारा अक्टूबर और नवंबर माह में 09 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
पूर्वी रेलवे के पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बुधवार शाम बताया कि उत्तर बंगाल जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह विशेष सेवाएं शुरू की जा रही हैं।
पीआरओ ने बताया कि कोलकाता से चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों में कोलकाता-कटिहार, कोलकाता-दीघा और कोलकाता-गया शामिल है तथा सियालदह से चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों में सियालदह-एनजेपी, सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार, सियालदह-पटना, सियालदह-सहरसा और सियालदह-गोरखपुर शामिल है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।