मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में किशोर कैदियों की पहचान को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन
-पहचान के बाद दी जायेगी कानूनी सहायता
पूर्वी चंपारण,29 जनवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार जेल में किशोर की पहचान करने और उन्हे कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए सोमवार को मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति कानून की दृष्टि में बालक है जिसके संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान किये गए हैं। ऐसे उन्हे इसकी जानकारी देना अति आवश्यक है।
उन्होने बताया बालकों को न्याय दिलाने हेतु किशोर न्याय अधिनियम 2015 बनाया गया है। इसकी जानकारी देने व बाल कैदियो की पहचान के लिए 28 जनवरी से 27 फरवरी 2024 तक नालसा द्वारा मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।