किसानों का कन्वेंशन कर चीनी मिलों के मनमानी के खिलाफ आंदोलन की रुपरेखा तय होगा: किसान महासभा
बेतिया,30 दिसंबर (हि.स)। बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा और अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक निधि लौज नरकटियागंज में संपन्न हुई। जिसमें गन्ना उत्पादन किसानों को चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को रिजर्व एरिया से बाहर के लोगों को गन्ना चालान देने,खुट्टी(रैटून) गन्ना का गन्ना चालान नहीं देने, गन्ना मूल्य 400/- करने और घटतौली पर रोक को लेकर विशाल आंदोलन के लिए 13 जनवरी को नरकटियागंज में गन्ना किसानों का कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि अंग्रेज निलहों के बाद खेतों में लगा हुआ है लेकिन चीनी मिलों द्वारा अपने रिजर्व एरिया के किसानों को गन्ना चालान नहीं देकर क्षेत्र से बाहर के किसानों को दे रही है। इसके वजह से किसानों के हजारों एकड़ खेतों में गेंहू लगा हुआ है। छोटे मझौले किसानों में गन्ना चालान को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बगहा चीनी मिल उत्तर प्रदेश से गन्ना मंगा रहा है। सरकार का केन विभाग के अधिकारी किसानों की नहीं सुन चीनी मिलों के कारिंदे जैसा काम कर रहे है। ऐसे में किसानों के सामने संघर्ष का रास्ता बचता है।
उन्होंने कहा कि चीनी मिलों के मनमानी पर रोक के लिए सभी चीनी मिलों के क्षेत्र में किसानों का कन्वेंशन किया जाएगा।इस कड़ी में 13 जनवरी को नरकटियागंज चीनी मिल क्षेत्र के किसानों का कन्वेंशन किया जाएगा। बाकी चीनी मिलों के क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक कर कन्वेंशन किया जाएगा।
किसान नेता सुरेश दूबे ने कहा कि चीनी मिलों के रिजर्व एरिया की वजह से किसान परेशान है। किसानों को रिजर्व एरिया से आजाद किया जाए । बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव इंद्र देव कुशवाहा ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा वजह घटतौली बड़े पैमाने पर किया जा रहा है लेकिन केन विभाग मौन है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।