किशनगंज पहुंचे बिहार के राज्यपाल
किशनगंज,20सितंबर(हि.स.)। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे।
राज्यपाल सबसे पहले खगड़ा हवाई अड्डा पहुंचे। जहां डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया। इसके बाद राज्यपाल का काफिला सड़क मार्ग से चकला माध्यमिक विद्यालय आदिवासी टोला पहुंचा।
चकला आदिवासी टोला माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां रेड क्रोस सोसाइटी के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर को देखा। राज्यपाल 4 बजकर 10 मिनट पर आदिवासी टोला पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।