किशनगंज नगर परिषद की अनोखी पहल, रमजान नदी पर रिवर पार्किंग की होगी व्यवस्था

किशनगंज नगर परिषद की अनोखी पहल, रमजान नदी पर रिवर पार्किंग की होगी व्यवस्था
WhatsApp Channel Join Now
किशनगंज नगर परिषद की अनोखी पहल, रमजान नदी पर रिवर पार्किंग की होगी व्यवस्था


नगर का विकास एवम लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैय्या कराना हमारी प्राथमिकता है: अध्यक्ष

किशनगंज,09मई(हि.स.)। नगर परिषद क्षेत्र में जाम की समस्या विकराल रूप लेता जा रहा है जिससे निजात दिलाने के लिए नगर परिषद बोर्ड भी काफी दिनों से चिंतित है। इसे देखते हुए विगत 28 दिसंबर 2023 को किशनगंज नगर परिषद बोर्ड में एक प्रस्ताव लिया गया था, जिसमें शहर के बीचोबीच चुडीपट्टी रमजान नदी पर पुल के समानांतर उत्तर और दक्षिण दिशा में नदी के उपर 50-50 मीटर चौड़ा प्लेटफार्म बना कर रिवर पार्किंग की व्यवस्था किया जाये।

इस संबंध में गुरुवार को किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि जाम की समस्याओ के समाधान के लिए नगर परिषद बोर्ड काफी चिंतित है और शिद्दत से इस बात को महसूस कर रही थी की जाम से कैसे मुक्ति दिलाया जाये चूंकि जमीन का आभाव है। शहर के बीचोबीच कहीं ऐसी उपयुक्त जमीन नहीं है इसलिए नदी के उपर रिवर पार्किंग की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है।

इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि इस सबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। पथ निर्माण विभाग के द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने हेतु अगर तकनिकि स्वीकृति प्राप्त हो जाती है तो तत्काल डीपीआर बना कर इसका टेंडर किया जायेगा और छ महीने में यह प्लेटफार्म बन कर तैयार हो जायेगा, जिससे शहर के लोगों को जाम से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल किशनगंज ही नहीं बल्कि पूरे उतरी बिहार में यह पहला रिवर पार्किंग की अनोखी पहल होगी। उन्होंने कहा कि किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र का विकास एवं नगरवासियों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story