किशनगंज में हिन्दुओं के बनाये ताजिये से पूरा होता है मुस्लिमों का मुहर्रम

WhatsApp Channel Join Now
किशनगंज में हिन्दुओं के बनाये ताजिये से पूरा होता है मुस्लिमों का मुहर्रम


किशनगंज,15जुलाई(हि.स.)। एक तरफ जहां समाज में धार्मिक उन्माद और नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सामाजिक सौहार्द की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जो सुकून देती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर किशनगंज जिले से आई है। यहां हिंदू समाज की महिलाएं मुस्लिमों के लिए मुहर्रम के मौके पर ताजिया बनाती हैं और इन्हीं ताजिया को मुस्लिम समुदाय के लोगों की मन्नतें पूरी होने पर कर्बला के मैदान में चढ़ाया जाता है।

मुस्लिम बहुल बिहार के किशनगंज जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर मिट्टी का चूल्हा मुस्लिम महिलाएं बनाती हैं, तो वहीं, मुस्लिमों के लिए मुहर्रम के खास मौके पर हिन्दू महिलाएं ताज़िया बनाती हैं। मुहर्रम में ताजिया का खास महत्व होता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक़, अरबी वर्ष के पहले महीने को मुहर्रम का महीना कहा जाता है। मुहर्रम यानी गमे हुसैन के एहतराम का महीना। इसी माह में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नाती हजरत इमाम हुसैन और उनके परिजनों, साथियों को बहुत यातना देने के बाद यजीद की सेना ने शहीद कर दिया था। कर्बला में हुई जंग के दौरान इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है।

एक परंपरा के अनुसार मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग मुहर्रम के मौके पर मन्नतें मांगते हैं। मन्नतें पूरी होने पर उस मन्नत रखने वाले व्यक्ति को ताजिया लेकर कई गांवों में घूमना होता है। इसके लिए ताजिया की जरूरत पड़ती है। यह ताजिया किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के कस्बा कालियागंज के दर्जनों हिंदू परिवार कई वर्षों से बना रहे हैं।

ताजिया बनाने वाले हिन्दू परिवारों का कहना है कि यह उनका पुश्तैनी धंधा है। मुहर्रम के अवसर पर तीन सौ से अधिक ताजिये की बिक्री हो जाती है। उन्होंने कहा कि ताजिया बेचकर रोजगार के साथ साथ धर्म के काम में हाथ बंटाने से एक अलग तरह की खुशी महसूस होती है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि मन्नत पूरी होने पर मुहर्रम के मौके पर इस गांव से ताजिया खरीद कर लोग चढ़ाते हैं। हम लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं है। आपसी भाईचारा के साथ एक दूसरे के पर्व में शामिल होकर पूरे देश में एकता का परिचय देते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story