किशनगंज में एआईएमआईएम नेता सहित अन्य लोगों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज
किशनगंज,26अप्रैल(हि.स.)। किशनगंज में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य लोगों के खिलाफ सदर थाना में कांग्रेस सांसद डाॅ. जावेद आजाद ने गुरुवार की देर रात मामला दर्ज करवाया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर राजद कांग्रेस व एआईएमआईएम उम्मीदवार को समर्थन को लेकर फर्जी प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है। इसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. जावेद आजाद ने सदर थाने में शिकायत कराई थी।
0शुक्रवार को किशनगंज में मतदान हो रहा है। उससे पहले कई फेसबुक अकाउंट और वाट्सएप पर यह पोस्ट कर दिया गया कि डाॅ. जावेद ने एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमाम को समर्थन कर दिया है, जिसके बाद गुरुवार की देर रात डाॅ. जावेद आजाद सदर थाना पहुंचे और उन्होंने कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
डाॅ. जावेद ने बताया कि साजिश के तहत इस तरह का पोस्ट वायरल किया गया है ताकि उन्हें हराया जा सके लेकिन क्षेत्र की जनता काफी समझदार है,जिन्होंने इस तरह का फर्जी प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। शुक्रवार को भी एक फेक ऑडियो वायरल किया गया है।
सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मुस्लिम बहुल किशनगंज में मुकाबला दिलचस्प है। यहां कांग्रेस से निवर्तमान सांसद मो. जावेद, जदयू के मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमाम के बीच है। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी यहां आकर रैलियां कर चुके हैं। ऐसे में यहां मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है। वैसे माना यही जा रहा है कि यहां किसी को आसानी से जीत नहीं मिलने वाली है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।