किशनगंज लोकसभा सीट पर सीएम नीतीश की पैनी नजर: बलियावी
किशनगंज,30नवंबर(हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व राज्य सभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी गुरुवार को किशनगंज पहुंचे। जहां जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक कोचाधामन एवं पार्टी पदाधिकारियों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया।
इस मौके पर जदयू नेताओ और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार में किए जा रहे हैं विकास कार्य की चर्चा की। वही उन्होंने कहा कि किशनगंज सीट पर मुख्यमंत्री की पैनी नजर है। उन्होंने कहा की यहां संगठन काफी मजबूत है। साथ ही कार्यालय का निर्माण होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दिया। वही कार्यकर्ताओं के द्वारा किशनगंज सीट जदयू को मिले सवाल पर कहा पहले नेता टिकट की मांग करते थे लेकिन किशनगंज की जनता खुद अपने चहेते नेता के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा मैं किशनगंज के बुद्धिजीवी वरिष्ठ नागरिक आम जनता से अपने स्तर पर जानकारी ली। सब की राय है किशनगंज सीट जदयू को मिले।
उन्होंने कहा गठबंधन का उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद हो यह सभी के विचार है और इस मांग से वो आलाकमान को अवगत करवायेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ जदयू नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।