बिहार में किशनगंज जिले की रफअत शाहीन बनी मिसेज बिहार
किशनगंज,30सितम्बर(हि.स.)। जिले की बेटियां अब हर क्षेत्र में देश का नाम रैशन कर रही है। उसी क्रम में किशनगंज की बेटी रफअत शाहीन ने दिल्ली में आयोजित ब्यूटी कॉन्टैस्ट में मिसेज बिहार का खिताब जीता है।
रफअत शाहीन अब दिसम्बर में हो रहे राष्ट्रीय स्तर की ब्यूटी प्रतियोगिता में भी भाग लेने का आमंत्रण आया है। प्रतियोगिता में देश भर से 25 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें बिहार से तीन प्रतियोगी शामिल थी। सोमवार को रफअत शाहीन ने बताया की महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था प्राइड ऑफ इंडिया ऑनर डाक्टर जिमी गरिमा एवं गुड्डू कुरैशी ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था।
विभिन्न चरणों में हुए कार्यक्रमों के तहत 22 सितम्बर को दिल्ली के रेडिशन ब्लू होटल में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें टैलेंन्ट सहित कई राउन्ड आयोजित की गई। रफअत शाहीन ने बताया की बिहार से गई तीन प्रतियोगियों में से उन्होंने यह ब्युटी प्रतियोगिता जीती है। उनके सफलता की खबर जैसे ही उनके परिजनों और शुभचिंतकों को मिली सभी में खुशी की लहर उमड़ पड़ी और बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।