डीएम का फरमान, मिशन मोड में चलेगा किसान रजिस्ट्री अभियान

WhatsApp Channel Join Now
डीएम का फरमान, मिशन मोड में चलेगा किसान रजिस्ट्री अभियान


बक्सर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में किसान रजिस्ट्री अभियान की प्रगति की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

जिलाधिकारी ने किसान रजिस्ट्री एवं ई केवाईसी कार्य को मिशन मोड में संचालित करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र किसान का पंजीकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी प्रखंडों में डोर-टू-डोर अभियान चलाने, प्रत्येक प्रखंड में ब्लॉक स्तरीय मॉनिटरिंग सेल गठित करने तथा सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक किसान रजिस्ट्री कैंप अनिवार्य रूप से संचालित करने का निर्देश दिया।

जिला स्तर पर कंट्रोल एवं मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है, जो फील्ड स्तर पर आ रही तकनीकी व प्रशासनिक समस्याओं का त्वरित समाधान करेगा। जिलाधिकारी ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रतिदिन फील्ड भ्रमण कर प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिदिन शाम को अभियान की समीक्षा होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिला प्रशासन का उद्देश्य अभियान को पारदर्शी, सुचारु एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story