नवादा में भाजपा नेत्री डॉ पूनम के नेतृत्व में 50 किन्नरों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
नवादा, 06 अक्टूबर (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री तथा प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ पूनम शर्मा के नेतृत्व में रविवार को नवादा के 50 किन्नरों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का दल किन्नरों के इलाके मिर्जापुर में पहुंचकर सभी किन्नरों को भारतीय जनता पार्टी का ऑनलाइन सदस्य बनाया ।डॉक्टर पूनम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का हिस्सा अब किन्नर भी बन गए हैं। किन्नरों के गुरु मीणा किन्नर ने कहा कि हम किन्नर समाज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं ।ताकि विकसित भारत का सपना पूरा हो सके ।डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि किन्नरों ने व्यापक अभियान चला कर भाजपा सदस्यता अभियान में गति लाने की भी बात कही है।
नमो ऐप पर ऑनलाइन नवादा जिले में सबसे ज्यादा 1075 सदस्य बनाकर मोदी मित्र बन चुकी है। उनके इस कार्य के लिए वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन्हें बधाई देते हुए बेहतर काम की सराहना की है।
भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि नवादा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर शनिवार तक उन्होंने मोदी एप पर ऑनलाइन 1075 भाजपा सदस्य बना कर नवादा जिले में सबसे अव्वल सदस्यता अभियान पूरा की है ।उन्होंने कहा कि लक्ष्य तो पूरा कर लिया गया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बने रहने के लिए व्यापक सदस्यता अभियान चला रहे हैं।
डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि उनके साथ ऑनलाइन सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य नवादा जिले के साथही बरबीघा विधानसभा में व्यापक पैमाने पर काम किया जा रहा है। उनके साथ कार्यकर्ताओं की टोली गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा का सदस्य बना रहे हैं ।उन्होंने कहा कि हर गांव के एक-एक घरों में उनके कार्यकर्ता पहुंचकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।