अपहरण का प्रयास और अवैध वसूली का भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कटिहार, 21 दिसंबर (हि.स.)। फलका थाना पुलिस ने अपहरण का प्रयास और अवैध वसूली के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अनुबंध पर प्रतिनियुक्त चालक अमन कुमार और उसके दो साथियों ने एक स्थानीय युवक को जबरन अपनी निजी कार में बैठाकर कहीं ले जाने का प्रयास किया था।
पीड़ित मो. राहिल ने हल्ला किया, जिससे स्थानीय लोगों ने तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। फलका थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन कुमार, अमित राज और बमबम कुमार यादव को अभिरक्षा में लिया। एक अन्य व्यक्ति ब्रजेश कुमार मौके से फरार हो गया।
जांच के दौरान पता चला कि ये लोग सफेद रंग की कार से आए थे और एक स्थानीय युवक को जबरदस्ती कार में बैठाने का प्रयास कर रहे थे। कार की तलाशी में कोडीन युक्त कफ सिरप की 4 बोतलें बरामद की गईं। अभियुक्तों ने पुलिस होने का नाटक कर अपहरण और अवैध वसूली का प्रयास किया था।
पुलिस ने बताया कि फलका थाना कांड सं0-180/2025 प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

