युवती के अपहरण के मामले में अपहरणकर्ता गिरफ्तार

युवती के अपहरण के मामले में अपहरणकर्ता गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
युवती के अपहरण के मामले में अपहरणकर्ता गिरफ्तार


अररिया 02दिसंबर(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना पुलिस ने घोड़ाघाट वार्ड संख्या दो से की युवती के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए 22 वर्षीय शेखर झा को शनिवार को गिरफ्तार किया है।फारबिसगंज पुलिस ने यह कार्रवाई थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 492/23 दिनांक - 05 जून 2023 में की।

दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता ने 29 मई को शेखर झा,राजेंद्र झा और तीन अज्ञात के द्वारा घर से 17 साल की बेटी के अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था।घटना के समय खुद को बाहर रहने और घर में अपहृत युवती के अलावे एक भतीजा और एक लड़की के होने की बात कही गई थी।

मामले में बरदाहा ओपी थाना क्षेत्र के कटरबाड़ी के रहने वाले चार नामजद शेखर झा और उसके पिता राजेंद्र झा,मां उषा देवी और बहन डोली देवी को आरोपी बनया गया था।दर्ज प्राथमिकी में 3 लाख 37 हजार रुपए सहित सोना और चांदी के आभूषण लेकर जनेंका आरोप लगाया गया था।उक्त मामले में फारबिसगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेखर झा को गिरफ्तार किया।घटना के समय शेखर घोडाघाट के रमई में अपने मौसा के घर रहता था।पुष्टि फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने भी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story