केस दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर नाबालिग अपहृता की बरामदगी,अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
केस दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर नाबालिग अपहृता की बरामदगी,अभियुक्त गिरफ्तार


अररिया, 30 अगस्त(हि.स.)।

अररिया नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी के रहने वाले एक पिता ने गुरुवार को अपनी 16 साल की नाबालिग पुत्री के गायब हो जाने का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बेटी के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए शास्त्रीनगर वार्ड संख्या 16 के रहने वाले 25 वर्षीय मनीष कुमार पिता - गंगा प्रसाद चौधरी पर शंका जाहिर किया था।

मामले के दर्ज होने के बाद एसपी अमित रंजन ने सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।गठित विशेष टीम ने 24 घंटे के भीतर तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए न केवल नाबालिग अपहृत लड़की को सकुशल बरामद किया,बल्कि मामले के आरोपी मनीष कुमार को भी गिरफ्तार किया।एसपी अमित रंजन ने अपहृत नाबालिग युवती के बरामदगी और अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story