खेलों इंडिया साइक्लिंग मैच में भाग लेने पूर्वी चंपारण की टीम पटना रवाना









-टीम में पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग एसोसिएशन की 13 बालिका खिलाड़ी शामिल

-जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

मोतिहारी,17 मार्च(हि.स.)।साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के देखरेख में पटना में आयोजित होने वाले खेलों इंडिया महिला रोड साइक्लिंग लीग मैच (18-19 मार्च) में भाग लेने के लिए पूर्वी चंपारण की टीम शुक्रवार को रवाना हो गई। मैच में जिला साइक्लिंग संघ के 13 खिलाड़ी शामिल होंगे।टीम में शामिल खिलाड़ियों में बेबी, ज्योति, गुड़िया, श्वेता, सिबी, मुक्ता, बिनीता, अप्पी, अंजली, प्रियांशु, सृष्टि वन, सृष्टि टू, सिया है।पटना के लिए रवाना होने से पूर्व जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार ने मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

मौके पर उपस्थित संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता तीन कैटेगरी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर में होगी।जिला टीम के खिलाड़ी अलग-अलग कैटेगरी में अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलों इंडिया द्वारा जोन में बांटकर मैच कराया जा रहा है। इसी के तहत पिछलें माह झारखंड में आयोजित हुए मैच में बिहार के तरफ से खेलते हुए मोतिहारी की बेबी ने दो अलग-अलग इवेंट में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 10-10 हजार का कैश प्राइज जीती थी।

मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, मुख्य संरक्षक राजेश कुमार, संरक्षक अरविंद कुमार उपस्थित थे।संघ के उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र बाबा व विजय सिंह, तकनीकि निदेशक मनीष रंजन, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, महिला कॉलेज के कर्मी व वरीय खिलाड़ी मुकेश कुमार व अन्य ने खिलाड़ियों को अपनी क्षमता से बढ़कर खेल प्रतिभा दिखाने के लिए शुभकामना देकर उत्साह बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story