जिले में खरीफ की उत्पादकता बढाने को लेकर किसानों को किया जायेगा जागरूक
- रथ को डीएम ने दिखाया हरी झंड़ी
पूर्वी चंपारण,26 मई(हि.स.)।कृषि विभाग के तत्वधान में खरीफ महाभियान के तहत किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार रथ को शुक्रवार डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रचार रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण करते हुए एल.ई.डी. वीडियो फिल्म के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी विस्तृत जानकारी देगी।साथ ही प्राकृतिक खेती व मोटे अनाज के उत्पादन करने को लेकर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेगी।
जिले में 31 मई से 16 जून तक प्रखंडों में खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा उपादान वितरण किया जाएगा। एलईडी युक्त प्रचार रथ वाहन के द्वारा दिखाये जाने वाले वीडियो और ऑडियो के माध्यम से किसानों को पराली जलाने से नुकसान और पराली से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।साथ ही कृषि यांत्रिकरण के उपयोग तथा कीटनाशक के संतुलित प्रयोग और सावधानी को लेकर भी जानकारी दी जायेगी।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक रसायन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।