खनन विभाग ने चार ट्रक किया जब्त
किशनगंज,21मार्च(हि.स.)। खनन विभाग ने जिले के अलग अलग स्थानों में अवैध खनन के विरुद्ध गुरुवार को अभियान चलाया। अभियान में मिट्टी लदा दो ट्रक, बालू लदा एक ट्रक व बेडमिशाली लदा एक ट्रक जब्त किया गया। कुल चार ट्रक जब्त किया गया। कार्रवाई खान निरीक्षक सौरव गुप्ता के नेतृत्व में की गई।
कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया। जिला खनन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि खनन विभाग को अवैध खनन कर बालू आदि ले जाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।