अप्रैल माह में अभियान चलाते हुए 52 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया : जिला खनन पदाधिकारी

अप्रैल माह में अभियान चलाते हुए 52 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया : जिला खनन पदाधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
अप्रैल माह में अभियान चलाते हुए 52 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया : जिला खनन पदाधिकारी


अप्रैल माह में अभियान चलाते हुए 52 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया : जिला खनन पदाधिकारी


किशनगंज, 07 मई (हि.स )। जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण करनेवालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यही वजह है कि बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है।

खनन विभाग ने बीते अप्रैल माह में अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 52 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि मुख्यालय व डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर बीते अप्रैल माह में अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण करनेवालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में कुल 52 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। इस दौरान 48 जगहों पर छापेमारी की गयी। जिसमें 6799 सीएफटी बालू, 6917 सीएफटी पत्थर व 722 सीएफटी मिट्टी जब्त किया गया।

इस दौरान 39 वाहनों को भी जब्त किया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर इधर एक सप्ताह के अंदर लगातार विभिन्न बालू घाटों की जांच की गयी। जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया। जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार व खनन निरीक्षक सौरभ कुमार के द्वारा होमगार्ड जवानों के साथ बालू घाटों का निरीक्षण किया गया।

जिन बालू घाटों का निरीक्षण किया गया उनमें टेढ़ागाछ, डुबानोची, लोहागारा, पलसा, कंचनबारी, कुकुरबाघी, कनकपुर, पौआखाली, ढ़ाकपारा घाट शामिल है। इन सभी घाटों का निरीक्षण कर रिपोर्ट विभागीय मुख्यालय व डीएम को सौंप दिया गया है। इन्होंने बताया कि जिले में 5 यूनिट बालू घाट का टेंडर हुआ है। इसमें अभी तीन यूनिट बालू घाट से ही खनन शुरु हो पाया है। बांकि यूनिट से भी खनन शुरु होने की प्रक्रिया चल रही है। इन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। इन्होंने बताया कि एक माह पूर्व भी डीएम के निर्देश पर देर रात तक किशनगंज, ठाकुरगंज व पोठिया के कई घाटों का निरीक्षण किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story