खनन विभाग की टीम पर किया गया जानलेवा हमला
किशनगंज,07दिसंबर(हि.स.)। जिला के पोठिया थाना क्षेत्र के चामरानी बालू घाट पर अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर कथित बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। छापेमारी के दौरान लोगों द्वारा किए गए हमले में घायल हुए लोगों को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले को लेकर विभागीय अधिकारी द्वारा पोठिया थाना में 21 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई है। गौरतलब हो कि खनन विभाग को भी राइफल धारी रक्षा बल की जरूरत है क्योंकि निहत्थे देख बालू माफिया छापेमारी टीम पर हमला कर देते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।