धान खरीद लक्ष्य में कटौती से किसान चिंतित

WhatsApp Channel Join Now
धान खरीद लक्ष्य में कटौती से किसान चिंतित


धान खरीद लक्ष्य में कटौती से किसान चिंतित


बक्सर, 22 दिसंबर (हि.स.)।जिले में इस वर्ष किसानों से धान खरीद के सरकारी लक्ष्य में भारी कटौती किए जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार धान खरीद का लक्ष्य काफी कम निर्धारित किया है। बीते वर्ष जहां एक लाख 77 हजार 229 टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था, वहीं इस साल इसे घटाकर एक लाख 28 हजार 796 टन कर दिया गया है। लक्ष्य में लगभग 48 हजार टन की कमी से जिले के किसानों को सीधा नुकसान होने की आशंका है।

धान खरीद लक्ष्य घटने का असर जिले के सभी पैक्सों पर पड़ेगा। प्रत्येक पैक्स में होने वाली खरीद की मात्रा कम हो जाएगी, जिससे अधिक संख्या में किसान सरकारी दर पर धान बेचने से वंचित रह सकते हैं। किसानों का कहना है कि इस वर्ष पहले ही बाजार में धान का भाव काफी नीचे चल रहा है। खुले बाजार में उचित कीमत नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है।

इसके अलावा मौसम की मार ने भी किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। कहीं असमय बारिश तो कहीं सूखे जैसे हालात ने फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों को प्रभावित किया है। ऐसे में किसान सरकारी खरीद पर ही निर्भर थे, लेकिन लक्ष्य में कटौती ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

किसानों ने सरकार से धान खरीद लक्ष्य बढ़ाने और सभी किसानों से उचित समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि धान खरीद का लक्ष्य इस बार एक लाख 28 हजार सात सौ 96 टन मिला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story