खैरखां-समौल सड़क मार्ग पर क्षतिग्रस्त कल्वर्ट बना जानलेवा, विभाग उदासीन
अररिया 29 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी इलाकों में सड़कों की स्थिति काफी खराब है। फारबिसगंज-अम्हारा-खवासपुर-मुरबल्ला सड़क मार्ग का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने से लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है।जबकि यह सड़क प्रखंड के करीबन एक दर्जन पंचायतों और गांव को जोड़ने का काम करती है।लेकिन विभागीय अधिकारियों को इन सब बातों से कोई लेना-देना नहीं है।
इसी तरह प्रखंड के खैरखां- समौल सड़क मार्ग पर क्षतिग्रस्त कल्वर्ट ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो गया है।कई पंचायतों की एक बड़ी आबादी इस मुख्य सड़क मार्ग होकर आवागमन करती है। यह महत्वपूर्ण सड़क फारबिसगंज- खवासपुर मुरबल्ला सड़क मार्ग से खैरखां होते हुए समौल, लहसुनगंज आदि गांवों की ओर जाती है। इसी सड़क मार्ग पर स्थित सुरहा धार पर बना कल्वर्ट क्षतिग्रस्त होने से विभागीय अधिकारियों ने बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है। लेकिन विभागीय उदासीनता का आलम यह है की सावधानी के लिए एक क्षतिग्रस्त होने का एक बोर्ड तक नहीं लगाया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया इस सड़क मार्ग के बनने के बाद एक बार भी इस सड़क का मेंटेनेंस कार्य नहीं हुआ है। जगह-जगह कल्वर्ट का एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन अधिकारियों की नजर इस सड़क मार्ग पर नहीं है। अम्हारा खवासपुर मुरबल्ला सड़क मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए सड़क पर डाला गया गिट्टी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।