पीएम आवास योजना के लाभुको को सौपी गई चाभी
पूर्वी चंपारण,17 सितम्बर (हि.स.)। जिले के सुगौली प्रखंड स्थित फुलवरिया पंचायत भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मिशन सौ दिन के अंतर्गत बन कर पुरा हुए आवास का सांकेतिक चाभी और प्रमाण पत्र लाभुकों के बीच सौंपा गया।
मौके पर उप प्रमुख बबीता देवी और प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन किरण ने लाभुकों से अपील किया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में सहयोग करें और इसका लाभ उठाएं।इस दौरान आवास निर्माण कार्य पुरा कराए बारह लाभुकों के गृह प्रवेश के लिए सांकेतिक चाभी दी गई। साथ ही नव स्वीकृत अठारह आवास लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।
बीडीओ ने बताया कि गृह प्रवेश के 2023-24 वित्तीय वर्ष और आवास स्वीकृति का पत्र 2024-25 के लाभुकों के बीच वितरण किया गया है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के बाकी पंचायतों में भी किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन आवास पर्यवेक्षक रविकांत शर्मा ने किया। मौके पर पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद कुशवाहा, प्रभाकर मिश्र,रंजित झा,असफाक अहमद,उप प्रमुख प्रतिनिधि शम्भू साह, सरपंच दिवाकर मिश्र सहित दर्जनों की संख्या में लाभुक और ग्रामीण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।